हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच 72 घंटे से चल रहा है एनकाउंटर, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी…

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच तीसरे दिन भी एनकाउंटर जारी है. इस एनकाउंटर में सुरक्षाबल के चार जवान शहीद हो गए थे और दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच तीन दिन से चल रहा है एनकाउंटर, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच तीसरे दिन भी एनकाउंटर जारी है. रविवार सुबह फायरिंग रूक गई है. सुरक्षाबलों की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बता दें, इस एनकाउंटर में सुरक्षाबल के चार जवान शहीद हो गए थे और दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है. फिलहाल, आतंकियों की लाश नहीं मिली है.

पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा, कि जब पूरा देश सेना के साथ खड़ा है तब सेना पर सवाल क्यों?

शुक्रवार देर रात सुरक्षाबलों को हंदवाड़ा इलाके के एक गांव में आतंकियों के छिपे होने की खबर थी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया था. दोनों ओर से शनिवार सुबह तक फायरिंग चली. इसके बाद अचानक फायरिंग रूक गई. सुरक्षाबलों ने आतंकियों के छिपे होने वाले घर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया, तभी आतंकी ने फायरिंग शुरू कर दी. सेना की 22 आरआर, 92 बटालियन सीआरपीएफ और एसओजी की टुकड़ियों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था.

अचानक हुए इस हमले में सीआरपीएफ के एक इंस्पेक्टर समेत दो सुरक्षाकर्मी और जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो जवान शहीद हो गए. इसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. मौके पर पैरा कमांडो को भेजा गया. बताया जा रहा है कि कुछ आतंकी रिहायशी इलाके में छिपे हैं. सुरक्षाबलों के जवाबी कार्रवाई से आतंकियों को पनाह देने वाले दो घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. फिलहाल सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

LIVE TV