इस हॉस्पिटल में है भूतों का बसेरा, वहां जाने से कांपते हैं लोग

दुनियाभर में कई ऐसी जगह हैं जहां पर कई ऐसे अनोखे भूतिया राज हैं. ऐसी जगहों पर लोग जाना तो दूर उसके नाम से डरते हैं. कई जगहों के बारे में अपने सुना होगा जो रहस्य्मयी होती हैं. आज हम ऐसी ही एक जगह के बार में बताने जा रहे हैं.  आपको बता दें,अमेरिका के न्यूटन में बना हुआ एक हॉस्पिटल पिछले बीस सालों से बंद है. लोगों का कहना है कि इस वीरान हॉस्पिटल के कॉरिडोर में एक लड़की घूमती नजर आती है. इस हॉस्पिटल का नाम फेयरफील्ड हिल्स स्टेट है. यहां व्हाइट गाउन में एक लड़की घूमती दिखाई देती है. आइये जानते हैं आगे मामला.

इस हॉस्पिटल में है भूतों का बसेरा

बताया जाता है कभी ये अस्पताल मानसिक रूप से बीमार लोगों के इलाज के लिए जाना जाता था. अक्सर ऐसी घटनाएं ऐसे अस्पतालों में ही होती हैं. लेकिन बाहर से इस हॉस्पिटल को देखकर इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल है कि अंदर भूतों का बसेरा होगा. समय के साथ अस्पताल में रखे सामान धीरे-धीरे खराब होने लगे हैं. यहां की छत जगह-जगह से खराब हो गई है. वहीं, खिड़की-दरवाजों पर की गई पेंटिंग का रंग उड़ गया है. यानि ये पूरा एक भूतिया अस्पताल बन चुका है.

गजब की ठंड ने लोगों को घरों से पहुंचाया अस्पताल, हार्ट अटैक के इतने मरीज रोज हो रहे भर्ती

फेयरफील्ड अमेरिका का ऐसा वीरान हॉस्पिटल है जहां लोगों ने एक लड़की को भटकते हुए देखा है. लोगों को विश्वास है कि यहां भूत रहते हैं. इस अस्पताल के फोटोज 27 वर्षीय ड्रयू थॉमस ने खींचे थे. उनका कहना है कि जब मैं दस साल का था जब इस हॉस्पिटल में आया था. आज बाहर से बेहतरीन दिखने वाला इस हॉस्पिटल के अधिकांश रूम की छत और दीवारों की सीमेंट निकल चुकी है.

LIVE TV