२ ट्रक की आपस में भिड़ंत में बाइक सवार पिता की मौत, बेटा घायल

हाईवे पर बेक्र्गंज के समीप दाताराम होटल के पास रामतर और उनके बेटे रूपलाल मोटर साइकिल से बरेली से अपने घर सहजनपुर जा रहे थे तभी 2 ट्रक की आपस में भिड़त में उनकी बाइक भी आ गयी ,जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गयी और बेटा गंभीर रूप से घायल उसको निजी हॉस्पिटल रेफर किया गया|

LIVE TV