होम क्रेडिट ने ‘बेहतर जिंदगी 5 मिनट में’ अभियान शुरू किया

होम क्रेडिटनई दिल्ली| पहली बार ऋण ले रहे ग्राहकों पर ध्यान केंद्रित करती होम क्रेडिट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुंचने के लिए देशभर में अपने साझीदार स्टोर्स पर एक अनोखा अभियान ‘बेहतर जिंदगी 5 मिनट में’ शुरू किया है।

यह भी पढ़ें : आतंकी बहादुर अली की मदद से पाक की पोल खोलेगा भारत

ग्राहकों के लिए ऋण मंजूरी प्रक्रिया में तेजी लाने और उसे बाधामुक्त बनाने के प्रयास में कंपनी ने 14 राज्यों में अपने सभी 4,000 प्वाइंट ऑफ सेल्स (पीओएस) में पात्र ग्राहकों के लिए आसान 5 मिनट में ऋण मंजूर करने की प्रक्रिया की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर भी दिखेगा देश की आजादी का जश्‍न, मिलेगी पल-पल की जानकारी

होम क्रेडिट की पेशकश में मुख्य रूप से ऐसे पात्र ग्राहकों को इन स्टोर फाइनेंसिंग (खुदरा दुकानों में सीधे गैर नकदी ऋण) की सुविधा दी जाती है जो होम एप्लायंसेज, लैपटॉप/टैबलेट, मोबाइल फोन और दोपहिया वाहन खरीदने की संभावना तलाश रहे हैं।

होम क्रेडिट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य विपणन अधिकारी टॉमस ह्रिडिलिका के मुताबिक, “हमारी यह पहल, ऋण के लिए आवेदन करने वाले ग्राहकों की मूल जरूरतों को ध्यान में रखकर बाधारहित व त्वरित ऋण मंजूरी के लिए है। हमें उम्मीद है कि हमारे इन प्रयासों से हमें ऋण का दायरा बढ़ाने और साथ ही अपने मौजूदा ग्राहकों की संख्या बढ़ाने में मदद मिलेगी।”

होम क्रेडिट का लक्ष्य मोबाइल फोन, होम एप्लायंसेज, लैपटॉप और दोपहिया वाहनों के लिए आसान, पारदर्शी और सुलभ ऋणों की पेशकश कर ऋण आबंटन का दायरा बढ़ाना है। भारत के अलावा होम क्रेडिट बी.वी. का परिचालन यूरोप, एशिया और उत्तरी अमेरिका के 10 देशों में फैला है।

यह कंपनी वर्तमान में दिल्ली एनसीआर, जालंधर, चंडीगढ़, लुधियाना, जयपुर, लखनऊ, पुणे, भोपाल, इंदौर, कानपुर, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलूरू, कोयंबटूर, जोधपुर, हैदराबाद, चेन्नई, कोटा, जबलपुर, कोच्चि, आगरा, नागपुर, रायपुर, सूरत, नासिक, मैसूर, मदुरै, विजाग, वडोदरा, राजकोट, हुबली, रांची में परिचालन कर रही है और जल्द ही कई और शहरों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी।

LIVE TV