हेलीकॉप्टर डील को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका, सुनवाई अगले हफ्ते

supreme-court-hearing-on-saturday_1460822245एजेंसी/ अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित अन्य नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की गुहार संबंधी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई केलिए तैयार हो गया है। वकील एम एल शर्मा द्वारा दायर इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट अगले हफ्ते सुनवाई करेगा।

वकील एम एल शर्मा ने गुरुवार को चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर की अध्यक्षता वाली पीठ केसमक्ष इसका उल्लेख करते हुए कहा कि यह मामला बेहद गंभीर और महत्वपूर्ण है लिहाजा इस पर तत्काल सुनवाई होनी चाहिए।

याचिकाकर्ता की अपील को स्वीकार करते हुए पीठ ने इस मामले में अगले हफ्ते सुनवाई करने का निर्णय लिया है। कंपनी द्वारा 12 हेलीकॉप्टरों के सौदे के लिए भारतीय को रिश्वत देने केआरोप के बाद सीबीआई ने वर्ष 2013 में मामला दर्ज किया था। मालूम हो कि इटली की अदालत ने इस मामले में रिश्वत देने केआरोप में कुछ लोगों को दोषी ठहराया है। इसमें कथित तौर पर जिक्र है कि इस सौदे के लिए सोनिया गांधी, उनके राजनीतिक सचिव अहमद पटेल और भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख एसपी त्यागी सहित कई अन्य को रिश्वत दी गई थी।

याचिका में रक्षा मंत्रालय और सीबीआई को प्रतिवादी बनाते हुए कहा गया है कि इटली की अदालत द्वारा दिए गए फैसले में जिन भारतीयों केनाम हैं, उनकेखिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। याचिका में यह भी कहा गया है कि अदालत की निगरानी में इस पूरे प्रकरण की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) या केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा कराई जाए।

LIVE TV