
नई दिल्ली : अर्थव्यवस्था की रफ्तार में बीते वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में आई गिरावट का सिलसिला आम चुनाव संबंधी अनिश्चितता की वजह से अभी जारी रहेगा। एक रिपोर्ट में यह निष्कर्ष निकाला गया है।
जहां डन एंड ब्रैडस्ट्रीट (डीएंडबी) की अर्थव्यवस्था पर ताजा रिपोर्ट के अनुसार उपभोग के लिए मांग कमजोर रहने और चुनाव संबंधी अनिश्चितता से देश के औद्योगिक उत्पादन पर असर पड़ेगा। डीएंडबी का अनुमान है कि मार्च, 2019 के दौरान औद्योगिक उत्पादन एक से डेढ़ फीसदी कम रहेगा।
शादी में शामिल होने आई नाबालिग लड़कियों के साथ बैंड बजाने वाले लडकों ने किया रेप, मामला दर्ज !
दरअसल इस संदर्भ में डन एंड ब्रैडस्ट्रीट के प्रमुख अर्थशास्त्री अरुण सिंह ने कहा है कि, ‘इस बात को लेकर चिंता है कि बीते वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में वृद्धि की रफ्तार में जो सुस्ती आई है वह वैश्विक अर्थव्यवस्था के संकेतकों तथा विभिन्न घरेलू मुद्दों की वजह से अभी जारी रहेगी।’
इसके साथ ही सिंह ने कहा कि मुद्रास्फीति का नीचे आना मांग में कमजोरी का एक संकेत है। फिलहाल चुनाव संबंधी अनिश्चितता से आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं।