

एक्ट्रेस हिना खान इंडस्ट्री की सबसे हसीन एक्ट्रेसेस में से एक है. वो आए दिन अपनी लेटेस्ट तसवीरों की वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. हिना खुद भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और उनके चाहनेवालों की लिस्ट भी लंबी है |

अब नागिन एक्ट्रेस की कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं जिसमें वो बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं. रेड एंड व्हाइट फोटोशूट में उनका दिलकश अंदाज फैंस को दीवाना बना रहा है. तसवीरों में उनका अंदाज वाकई देखने लायक है |

हिना खान ने इन तसवीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,’ क्योंकि ये विंटर है, और हॉट फैशन मुझे गर्म रखेगा. इन तसवीरों में हिना खान व्हाइट फेदर जैकेट में नजर आ रही हैं. उन्होंने शॉर्ट ड्रेस पहनी है और ब्लैक लॉन्ग बूट्स से अपने इस स्टाइल को कंप्लीट किया है. उन्होंने बालों को खुला रखा है. कुछ ही घंटों में इन तसवीरों को 222,095 व्यूज मिल चुके हैं जो बढ़ता ही जा रहा है |

फोटोज में हिना खान हाई बूट्स और व्हाइट फर्र वाली जैकेट में काफी गॉर्जियस नजर आ रही हैं।
हिना खान के फैंस ने उनके मॉर्डन लुक पर कमेंट्स की बारिश कर दी है. एक फैन ने लिखा है, मैम आप तो रेड हॉट लग रही हैं. एक फैन ने लिखा है आप बिजली गिरा रही हैं, वहीं एक फैन ने लिखा है ठंडी में गर्मी का एहसास करवा रहा है आपका फोटोशूट. हिना ने अपनी तस्वीर पर कैप्शन दिया है, प्यार का महिना शुरु हो चुका है और इसकी शुरूआत हम लाल रंग से करते हैं |

इससे पहले भी हिना ने विंटर आउटफिट में फोटो शेयर की थी और इसमें भी वो बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही थी. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हिना ने लिखा है कि, ‘ये विंटर सीजन है इसलिए ये हॉट फैशन मुझे गर्म रखता है.’ हिना अपनी जिम की फोटो भी शेयर करती हैं, जिन्हें देखकर साफ दिखता है कि वो अपनी टोन बॉडी के लिए कितनी जतन कर रही हैं |
