
लुजेर्न| बेल्जियम के कोच रोबटरे मार्टिनेज ने स्विट्जरलैंडके खिलाफ मिली हार के लिए अपनी टीम के खराब डिफेंस को जिम्मेदार बताया है।
वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, मार्टिनेज ने कहा कि उनकी टीम इस मैच में डिफेंड करना भूल गई और इस कारण उन्हें 5-2 से हार का सामना करना पड़ा।

मैच के बाद एक बयान में कोच ने कहा, “हम काउंटर अटैक से हैरान नहीं हैं। हम इस मैच में डिफेंड करना भूल गए थे। इस हार का कारण बताना मुश्किल है। हमने अच्छी शुरुआत की थी।”
2019 की जंग से पहले बाबा रामदेव ने दिया ‘विद्रोह’ का गुरू मंत्र
कोच मार्टिनेज ने कहा, “हमने स्विट्जरलैंड को खेल में वापसी करने के अवसर दिए। हालांकि, हमें और भी मजबूत रहना चाहिए था। यह बेहद निराशाजनक है कि अच्छी शुरुआत के बावजूद हम हार गए।”





