स्वतंत्रता दिवस से पहले राजौरी में उरी दोहराने की साजिश हुई नाकाम, 2 आत्मघाती आतंकी हुए ढेर, 3 जवान भी शहीद
स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू कश्मीर में एक बड़ी साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है। जम्मू के परगल में उरी हमले जैसी साजिश को अंजाम देने का प्लान बनाया गया था। यहां आर्मी कैंप में घुसने की कोशिश कर रहे 2 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। हालांकि इस हमले में भारत के 3 जवान भी शहीद हो गए हैं।
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, राजौरी के दारहाल इलाके के परगल में सेना के कैंप फेंस में आतंकियों ने घुसने की कोशिश की थी। इस बीच मुस्तैद जवानों ने संदिग्धों को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। आतंकियों की ओर से भी सुरक्षाबल के जवानों पर गोली चलाई गई। दोनों ओर से हुई फायरिंग में 2 दहशतगर्द मारे गए जबकि 3 जवान शहीद हो गए। इसके बाद तलाशी ऑपरेशन जारी है। ADGP मुकेश सिंह ने बताया कि दारहल थाने से 6 किलोमीटर दूर दूसरी पार्टियों को भी कैंप की ओर रवाना किया गया है। दो आतंकवादी मारे गए हैं। इलाके में तलाशी अभियान चल रहा है।