अखिलेश सरकार ने दिया मौका, अब कॉलेज से शुरु कर सकेंगे स्टार्टअप
लखनऊ: प्रदेश की अखिलेश सरकार 9 नवंबर को स्टार्ट इन कॉलेज कैंपेन की शुरुआत करने जा रही है। इसके जरिए इंजीनियरिंग कर रहे छात्रों को कॉलेज से ही स्टार्टअप शुरू करने का मौका देगी। इसके लिए बुधवार को प्रदेश में स्टार्ट इन कॉलेज कैंपेन की शुरुआत की जाएगी। इस दौरान प्रदेश सरकार स्टार्टअप को बढ़ावा देने वाली दो कंपनियों के साथ एमओयू भी साइन करेगी। बता दें कि ये कंपनियां केरल की स्टार्ट अप विलेज और हैदराबाद की आईबी हब्स (IB Hubs) हैं। ये कंपनियां प्रदेश में इक्यूबेटर्स बनाएंगी, जहां से मेधावी अपने स्टार्टअप को शुरू कर सकते हैं।
सिलिकॉन वैली में होगी ट्रेनिंग
आईटी विभाग के अधिकारियों के मुताबिक स्टार्ट अप विलेज के साथ जो एमओयू साइन किया जाएगा, उसके तहत मेधावियों का चुनाव करके कंपनी उन्हें सिलिकॉन वैली भेजेगी। वहां वे स्टार्टअप के गुण सीख सकेंगे। इसके बाद मेधावी यूपी में आकर अपना स्टार्टअप स्थापित कर सकेंगे। वहीं, दूसरी कंपनी आईबी हब्स प्रदेश में इक्यूबेटर्स खोलने का काम करेगी। इन इक्यूबेटर्स में स्टार्ट अप शुरू करने वाले छात्रों को ऑफिस स्पेस, मेंटर्स की मदद और आर्थिक मदद भी दी जाएगी।
तीन कॉलेजों में खुलेंगे इक्यूबेशन सेंटर
स्टार्टअप को बढ़ावा देने वाली दो कंपनियों के साथ-साथ तीन कॉलेजों में प्रदेश सरकार भी इक्यूबेशन सेंटर बनाएगी। ये सेंटर्स आईआईटी बीएचयू, आईआईएम नोएडा कैंपस और केएनआईटी सुलतानपुर में खोले जाएंगे। इन कॉलेजों में इक्यूबेशन सेंटर्स खोलने के लिए आईटी इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग की तरफ से 25-25 लाख रुपये दिए जाएंगे। जबकि 25 लाख रुपये कॉलेज अपनी तरफ से लगाएंगे।
स्टार्टअप के लिए ये मदद देगी सरकार
- स्टार्टअप करने वाले मेधावियों को हर महीने 15 हजार का स्टाइपेंड।
- स्टार्टअप के लिए मेंटर की गाइडेंस।
- उद्यम स्थापित करने के लिए बैंकों के जरिए आर्थिक मदद।
- जानी-मानी कंपनियों के अधिकारी करेंगे गाइडेंस।