कोरोना वायरस से इस वक्त दुनियाभर में लॉकडाउन हो गया है लेकिन डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी देश की सुरक्षा में लगे हुए हैं. अपनी जान की परवाह किए बिना दिन रात मरीजों की सेवा करना और बाकी लोगों को इससे बचाकर रखना, यह निस्वार्थ काम के लिए देश उन्हें सलमा करता है. अब बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने इन स्वास्थ्य कर्मियों के लिए एक नेक कदम उठाया है. उन्होंने इनके लिए पीपीई किट्स जुटाने में सभी से सहयोग मांगा है.
उनके अनुसार स्वास्थ्य कर्मी इस महामारी से लड़ने में पूरी शिद्दत से जुटे हुए हैं। वे अपनी जान जोखिम में डालते हुए लोगों की सेवा कर रहे हैं। लेकिन उनकी सुरक्षा के लिए बेहत जरूरी पीपीई किट्स उन्हें पर्याप्त संख्या में उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं।
महाराष्ट्र के बाद गुजरात में बरसा कोरोना का कहर, लगातार बढ़ रहे हैं आंकड़े…
इसके लिए सोनाक्षी एक पहल कर रही हैं जिसके माध्यम से वह अपने फैंस से लेकर सभी लोगों से आगे आकर पीपीई किट दान करने की अपील कर रही हैं। इस पहल के जरिए जो लोग अपनी सक्रिय भागेदारी दिखाते हैं सोनाक्षी उनको खास अंदाज में शुक्रिया अदा करेंगी।
दरअसल सोनाक्षी ने बताया है कि जो लोग 25 से 100 किट दान में देते हैं सोनाक्षी उन्हें फेसबुक पर निजी तौर पर संदेश भेज कर आभार जताएंगी। वहीं जो लोग 100 से 200 किट देंगे उनके लिए सोनाक्षी वीडियो संदेश के जरिए शुक्रिया अदा करेंगी वहीं 200 से अधिक किट दान देने वालो से सोनाक्षी वीडियो कॉल के जरिए मुखातिब होंगी।
https://www.instagram.com/tv/B_e0rzUgmA9/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading
इस बारे में सोनाक्षी बताती हैं, ‘हमारे डॉक्टर्स, नर्स और स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी अपनी जान की परवाह न करते हुए मरीजों की देखभाल और हमारी सुरक्षा कर रहे हैं। मेरे अनुसार अपनी फिक्र न कर दूसरों की जान की रक्षा करने से बेहतर और कुछ भी नहीं हो सकता है। बदकिस्मती से अस्पतालों में पीपीई किटों की कमी सामने आ रही है।
सोनाक्षी आगे कहती हैं,’इसके चलते इन बहादुरों की जान जोखिम में पड़ सकती है। इस पहल के जरिए मैं अपने सभी फैंस से पीपीई किट्स का दान करने की अपील कर रही हूं। यह किट्स सीधे तौर पर अस्पताल पहुंचाई जाएगी। यह आज के समय की जरूरत है और मैं आशा करती हूं कि हम सब एक साथ इस जंग का मुकाबला करेंगे।’