प्रियंका या दीपिका नहीं, ये है बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस
मुंबई| एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने सोनम कपूर के स्टाइल की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह सही मायने में खूबसूरत हैं और उन पर सभी परिधान फबते हैं। यह पूछे जाने पर कि बॉलीवुड की कौन-सी अभिनेत्री सभी तरह के परिधानों में अच्छी लगती हैं? इस पर भूमि में कहा, “मुझे लगता है सोनम कपूर। अब तक मैंने उन्हें ऐसी किसी ड्रेस में नहीं देखा, जो उन पर अच्छी न लग रही हो। वह असल मायने में स्टाइल क्वीन हैं।”
यह भी पढ़ें; दस साल बाद अपने पुराने दोस्त को ‘राहत’ देंगी टीवी एक्ट्रेस नौशीन
सोनम कपूर हैं स्टाइल क्वीन
भूमि ने सोनम और पारस मोदी ब्राइडल कलेक्शन डिजाइनरों के अनावरण के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के मौके पर बात यह बात कही।
यह भी पढ़ें; बेबी डॉल ने देश की बेटियों के लिए गाया गाना
उन्होंने कहा, “मुझे वे लोग पसंद हैं जो स्टाइल के साथ प्रयोग करते हैं, क्योंकि आपको ऐसा करने के लिए बहुत से साहस की जरूरत है। कलाकार होने के नाते अब मुझे महसूस होता है कि आपकी लुक कितना प्रभाव डालती है।”
‘दम लगा के हईशा’ की भूमि का अपना स्टाइल मंत्र है। उनका कहना है कि प्रयोग करते रहें, सबसे अलग लगें और किसी की नकल न करें।