जिया खान के ‘हीरो’ पर 7 जून को सुनवाई : SC

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान की मौत के मामले में अब उनके बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली पर कसा जायेगा शिकंजा। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद मुंबई हाई कोर्ट में अब इस मामले की सुनवाई सात जून को होगी।

जिया खान की माँ राबिया ने कहा कि मुंबई की निचली अदालत में मामले की सुनवाई ठीक से नहीं चल रही है। उन्होंने अपने वकील जयंत भूषण के ज़रिये सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

 सूरज पंचोली

सूरज पंचोली पर होगी सुनवाई

राबिया ने कहा,  सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में मुंबई हाई कोर्ट में सुनवाई करने का आदेश दिया है। मैंने इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल हेतु भी अनुरोध किया है।”

उन्होंने शीर्ष अदालत को बताया कि कोई विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किए बगैर इस मामले की सुनवाई चल रही है।

अमेरिकी नागरिक, जिया खान को तीन जून, 2013 को पश्चिम मुंबई के जुहू इलाके में स्थित उनके फ्लैट में फंदे से लटका पाया गया था। जिया की मौत के एक हफ्ते बाद 10 जून को जिया के पुरुष मित्र सूरज पंचोली को जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

जिया खान ने बॉलीवुड में ‘निशब्द’, ‘हाउसफुल’ और ‘गजनी’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया था।

राबिया खान का बयान

जिया खान के वकील ने कहा था कि सूरज ने ही जिया को अबॉर्शन के लिए मजबूर किया था। सरकारी वकील कल्पना हिरे ने जज एएस शिंदे की कोर्ट में कहा कि जिया की मां राबिया ने पुलिस को बताया था कि उनकी बेटी का मर्डर हुआ है।

उन्होंने कहा कि जिया का शव सबसे पहले देखने वाले सूरज पर मर्डर का केस चलना चाहिए। स्पेशल जज एएस शिंदे ने राबिया की उस अपील को खारिज कर दिया जिसमें सीबीआई जांच में खामी की बात कही थी।

 

LIVE TV