सुशांत सिंह राजपूत केस पर गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा बयान कही ये बात –
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मामले में आए दिन कोई न कोई नई बात सामने आती रहती है। वहीं केस की जांच कर रही देश की तीन बड़ी जांच ऐजंसिया (CBI,ED,NCB) अभी तक किसी निर्षक पर नहीं पहुंची हैं। अभी कुछ दिन पहले एम्स ने अपनी रिर्पोट जाहिर कर इसे हत्या के मामले से इंकार कर आत्महत्या का मामला बताया था। जिसकी वजह से केस में एक नया मोड़ आ गया था।
वहीं हाल-ही में केंद्रीय गृहमंत्री ने सुशांत मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अमित शाह ने एक इंटरव्यू में सुशांत सिंह राजपूत मामले पर पूछे गए सवाल कहा है कि, हमने सीबीआई (CBI)जांच की सिफारिश नहीं की बल्कि राज्य सरकार और सुशांत के परिजनों की मांग पर सीबीआई जांच की मंजूरी दी।
आपको बता दें, अमित शाह ने अपने जवाब में आगे कहा, अगर सुशांत की जगह कोई और भी होता तो उसको भी न्याय मिलता और अभी वो इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं देना चाहते है। गृहं मंत्री ने कहा कि उन्हें सीबीआई की जांच पर पूरी तरह से यकीन है और जल्द ही सीबीआई जांच में सब कुछ साफ हो जाएगा।