
इस वक्त देश में कोरोना वायरस की वजह से स्थिति बिगड़ी हुई है. कोई घर से बाहर नहीं निकल रहा है और 21 दिनों का लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर भी विचार किया जा रहा है. ऐसे में यूपी में हालात सुधरते नज़र नहीं आ रहे हैं, बावजूद इसके की अबतक इसी राज्य में सबसे पहले और सबसे कड़े कदम उठाए गए हैं. यहां से अबतक 550 कोरोना के मरीज निकल चुके हैं. इसको लेकर योगी सरकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जो कोरोना का संक्रमण छिपा रहा है और फैला रहा है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अवनीश अवस्थि ने कहा कि सभी SP, DM को आदेश जारी कर दिया है. जो लोग छिपे हैं, अगर उन्हें पुलिस ढूंढेगी, तो कड़ी कार्रवाई होगी. अगर पुलिस या जिला प्रशासन ऐसे लोगों को ढूंढने में नाकाम होता है, तो जिला प्रशासन के अधिकारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी. मुख्यमंत्री का कहना है कि सूचना के मुताबिक बड़ी-बड़ी दुनिया की कम्पनियों का चीन से मोह भंग हुआ है, तो ऐसे में ऐसी कम्पनियां भारत और UP का रुख कर सकती हैं.
15 जनपद में 146 हॉटस्पॉट इलाके
ऐसी कम्पनियों के लिए भी उनसे संपर्क और सुविधा के रास्ते तलाशने के आदेश मुख्यमंत्री ने दिए हैं. संक्रमण को रोकने के लिए 15 जनपद में 146 हॉटस्पॉट इलाके हैं. 9 लाख 78 हज़ार व्यक्ति इन हॉटस्पॉट में निवास करते हैं. यहां सेनेटाइजेशन की व्यवस्था कर दी गई है. धारा 188 के तहत गिरफ्तारी हुई है. 40142 लोग अरेस्ट करके मुचलके पर छोड़े गए हैं. योगी सरकार अब पिछले दो दिनों के दौरान राज्य में सामने आए कोरोना के 59 नए हॉटस्पॉट को सील करने की तैयारी कर रही है. राज्य सरकार ने बुधवार को 15 जिलों में 133 कोरोनावायरस हॉटस्पॉट को सील कर दिया था और दूसरे चरण में 25 जिलों में 59 अन्य हॉटस्पॉट शामिल होंगे. अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने कहा कि लगभग 9 लाख की आबादी को कवर करने वाले कम से कम 1.4 लाख घर दूसरे चरण में कवर किए जाएंगे.
दिल्ली में अब Odd-Even फॉर्मूले पर बिकेंगे फल-सब्जियां,जानें पूरा बात…
2,000 धार्मिक संगठनों द्वारा 7 लाख से अधिक भोजन पैकेटों के वितरण
उन्होंने कहा कि दूसरे चरण का संचालन जिला अधिकारी अपने स्थानीय स्तर पर कर रहे हैं. मॉडल कोविड-19 पॉजिटिव रोगियों की पहचान करने, चिकित्सा सहायता प्रदान करने और क्षेत्र को सैनिटाजि करने की परिकल्पना के बारे में है. अवस्थी ने कहा कि यूपी सरकार के हॉटस्पॉट मॉडल को पूरे देश में व्यापक रूप से सराहा जा रहा है. उन्होंने कहा, “लगभग 80 फीसदी मामले सिर्फ इन हॉटस्पॉट से सामने आ रहे हैं. सरकार ने 15 जिलों में चिह्न्ति 133 कोरोना हॉटस्पॉट में और सख्त कदम उठाने का फैसला किया है, जो 10 लाख से अधिक आबादी के साथ 1.57 लाख से अधिक घर कवर करते हैं. अवस्थी ने कहा कि सरकार 80 प्रतिशत से अधिक राशन कार्ड धारकों को घर-घर डिलीवरी के माध्यम से राशन मुहैया कराकर सामाजिक दूरी सुनिश्चित कर रही है. उन्होंने कहा कि यह लगभग 2,000 धार्मिक संगठनों द्वारा 7 लाख से अधिक भोजन पैकेटों के वितरण और जिले के अधिकारियों द्वारा 4 लाख से अधिक भोजन पैकेटों के वितरण से इतर है.