सिनेमा जगत में डेब्यू करने जा रहे कोरियोग्राफर टेरेंस लुइस, बोले- कोई एक्टर नहीं कर सकता ये रोल

टेरेंस ने बताया कि फिल्म का किरदार जिसे उन्होंने लिखा है वह काफी हद तक उनके जैसा है और कुछ हद तक उनसे अलग है.

सिनेमा जगत में डेब्यू करने जा रहे कोरियोग्राफर टेरेंस लुइस, बोले- कोई एक्टर नहीं कर सकता ये रोल

कोरियोग्राफर टेरेंस लुइस जल्द ही बॉलीवुड फिल्म में काम करते नजर आएंगे. यह उनकी पहली फिल्म होगी. सिनेमा जगत में डेब्यू करने जा रहे टेरेंस ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “जिस फिल्म से मैं शुरुआत करने जा रहा हूं यह डांस और उसके अनूठे स्टाइल पर है. यह कंटेपोरेरी डांस पर है. तो अगर ईमानदारी से कहूं तो बॉलीवुड में कोई ऐसा एक्टर नहीं है जो इसके साथ न्याय कर पाता.”

टेरेंस ने कहा, “ऐसा इसलिए क्योंकि डांसिंग इस फिल्म का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है और यह बॉलीवुड नहीं है, यह हिप-हॉप नहीं है, यह साल्सा नहीं है. यह कंटेपोरेरी है जिसे सीखना आसान नहीं होता है. यह किसी मैथेड एक्टिंग की तरह है.” फिल्म में टेरेंस खुद ही एक्टिंग भी करते नजर आएंगे.” टेरेंस ने बताया कि फिल्म का किरदार जिसे उन्होंने लिखा है वह काफी हद तक उनके जैसा है और कुछ हद तक उनसे अलग है.

कुत्ते को मरा समझकर दफना गया था मालिक, कब्र खोदकर पहुंचा घर

टेरेंस ने कहा कि वह इस किरदार को प्ले करना बहुत पसंद करेंगे क्योंकि यह बहुत इंट्रेस्टिंग और डायनेमिक है. बात करें टेरेंस के एक्टिंग डेब्यू की तो उन्होंने सबसे पहले एक शॉर्ट फिल्म ‘द गुड गर्ल’ में अभिनय किया था. फीचर फिल्म में काम की शुरुआत को लेकर उन्होंने कहा, “पिछले कुछ सालों में मुझे कई फिल्मों के लिए ऑफर किया गया, लेकिन मैं फिल्में करना ही नहीं चाहता था.”

https://www.instagram.com/p/BvOzpgOHbK5/?utm_source=ig_embed

फिल्म में दो एक्ट्रेस के होने की खबर है. 18 ड्राफ्टस के बाद फाइनल हुई इस फिल्म के बारे में टेरेंस ने कहा कि एक बार काम खत्म हो जाए तो फिर कास्टिंग शुरू की जाएगी. टेरेंस ने कहा कि मैं एक फर्स्ट टाइम राइटर हूं और मैं अपने आप को पर्याप्त समय देना चाहता था ताकि मेरे किरदारों के द्वारा बोला जाने वाला हर एक वाक्य ठीक हो और वो वास्तविक लगे.

LIVE TV