
मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘सुल्तान’ से नहीं बल्कि अपने विवादित बयान से चर्चाओं में है. सलमान के ‘रेप्ड वुमन’ बयान पर महाराष्ट्र महिला आयोग ने नोटिस जारी किया है. सलमान के इस बयान पर उनकी बहुत निंदा की जा रही है. सोशल मीडिया से लेकर बॉलीवुड तक सलमान की आलोचना की जा रही है. बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस ने भी सलमान पर गुस्सा जताया है.
सलमान खान का रेप्ड वुमन विवाद
शिरीष कुंदूर की शॉर्ट फिल्म ‘कृति’ की लांच पार्टी में बॉलीवुड क्वीन कंगना से सलमान के ‘रेप्ड वुमन विवाद’ पर पूछने पर कंगना ने कहा कि यह विचार ही बहुत भयानक है. कंगना ने कहा, ‘हम सभी को इस तरह की मानसिकता को और बढ़ावा नहीं देना चाहिए.
कंगना ने कहा, “समाज के तौर पर हमें इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और एकजुट रहना चाहिए. यह समाज के लिए अपमानजनक है, किसी व्यक्ति के लिए नहीं।” कंगना ने कहा, “उस सोच के लिए हम सब मिलकर माफी मांगते हैं.” यह व्यक्तिगत मामला नहीं है. हम सभी को इस पर स्टैंड लेना चाहिए.
कंगना के अलावा सलमान के साथ काम कर चुकी सुपरहिट फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ की एक्ट्रेस रेनूका सहाणे ने भी सलमान की निंदा की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि रेप में किसी की मर्जी नहीं होती है। एक्टिंग में मर्जी होती है और एक्टर्स को इसके लिए चुकाया भी जाता है. मगर एक रेप पीडि़ता को जीवन भर भुगतना पड़ता है. इसलिए, प्लीज इंसान बनिए…
फिल्म ‘हम साथ साथ है’ में सलमान के अपोजिट नजर आई एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने कहा कि हमें औरतों की इज्ज़त करनी चाहिए. रेप को इतनी सहजता से नहीं लिया जाना चाहिए. सोनाली बेंद्रे को सलमान के साथ ‘काले हिरण’ विवाद में दोषी माना गया था. वहीँ, लीसा रे ने कहा सलमान को अनुचित और असंवेदनशील टिप्पणी नहीँ करनी चाहिए.