
लखनऊ । समाजवादी पार्टी (सपा) का कहना है कि भाजपा, कांग्रेस और बसपा सबकी निगाहें उत्तर प्रदेश में सपा पर है। पार्टी का कहना है कि अपने वादे पूरे करने का समाजवादी सरकार ने जो शानदार रिकार्ड कायम किया है और अपने संसाधनों से जनहित की योजनाएं लागू की हैं, इससे विपक्षी खेमे में हताशा है।
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया
सपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि विपक्षी दल भटकाने वाले मुद्दे उठाकर जनता को भ्रमित करने में लग गए हैं। यही कारण है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इन साजिशों को समझकर ही पार्टी कार्यकतरओ और आम जनता से इनसे सावधान रहने को कहा है।
आईपीएन से बातचीत में उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार ने जहां अपने जनकल्याणकारी कार्यो से जनता में अटूट विश्वास और लोकप्रियता पाई है, वहीं विपक्षी दलों का आचरण नकारात्मक विरोध का रहा है।
चौधरी ने कहा कि संसद में उत्तर प्रदेश से निर्वाचित 73 सांसद तथा केंद्र सरकार में डेढ़ दर्जन मंत्री हैं, लेकिन उन्होंने उत्तर प्रदेश के विकास के बारे में कभी कोई पहल नहीं की, उल्टे केंद्र का राज्य का प्रति सौतेला व्यवहार रहा है। भाजपा का काम प्रदेश के विकास कार्यो में रोड़ा अटकाना रहा है।
उन्होंने कहा कि बसपा को तो जनहित से कुछ लेना देना नहीं रहता है, क्योंकि उसकी अध्यक्ष को सिर्फ नोटों की माला पहनना ही आता है। कांग्रेस में नेता कार्यकर्ता सभी पस्त-हिम्मत है। उन्होंने कहा कि 27 वर्षो से सत्ता से बाहर रहने से कांग्रेस नेतृत्व का जनता से संपर्क टूट गया है।