संसदीय दल की बैठक, BJP के सभी नेता रहे मौजूद, चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक पर हुई चर्चा

संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी चरण में पहुचने से पहले मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की संसदीय दल की बैठक हुई। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेता मौजूद रहे। वहीं, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इस मीटिंग में शामिल हुए। ये बैठक दिल्ली के अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में हुई। एक नोटिस जारी करते हुए बीजेपी ने सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को इसमें शामिल होने का निर्देश दिया था।

बीजेपी ने राज्यसभा में सभी सांसदों की उपस्थिति के लिए व्हिप जारी किया है। साथ ही सदन में सरकार द्वारा पेश विधेयकों पर अपना समर्थन देने को कहा है। सरकार राज्यसभा में आज चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक-2021 पेश कर सकती है। इससे पहले लोकसभा में सोमवार को इस विधेयक को पारित किया गया था। इस बैठक में संसद की कार्यवाही के दौरान सदस्यों की अनुपस्थिति का मुद्दा उठ सकता है। सोमवार को लोकसभा में 20 से ज्यादा तारांकित प्रश्न लिए गए थे, लेकिन इसमें बीजेपी के 10 सांसद जिनका नाम प्रश्न के लिए शामिल था, वे अतिरिक्त प्रश्न करने के लिए मौजूद नहीं थे। प्रधानमंत्री ने सांसदों को इससे पहले भी सदन में उपस्थित रहने के लिए आगाह किया था।

भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि भाजपा संसदीय दल की शीतकालीन सत्र की ये साप्ताहिक बैठक थी। किरण रिजिजू ने अपना एक प्रेजेंटेशन दिया कि कल पास हुए चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक की देश को क्यों जरूरत थी। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संबोधित किया कि 25 दिसंबर को आ रहे अटल बिहारी जी के जन्मदिन को हमें सुशासन दिवस के रूप में मनाना है।

LIVE TV