संजू बाबा से जुड़ी एक और बड़ी खबर, अपने पूर्वजों के लिए करेंगे एक बड़ा काम…
बॉलीवुड स्टार संजय दत्त के फैन्स इस समय इंतजार कर रहे हैं उनकी फिल्म ‘कलंक’ के रिलीज़ होने का. आप भी इनमें से एक हैं तो आपको बता दें कि आपके लिए संजू बाबा से जुड़ी एक और बड़ी खबर है. खबर कुछ ऐसी है कि आपका ये चहेता सितारा इस फिल्म के बाद अपने पूर्वजों के लिए एक बड़ा काम करने वाला है. अब ज़रा आप भी अनुमान लगा कर देखिए कि क्या हो सकता है वो बड़ा काम, पूर्वजों के नाम. आइए जानें यहां.
ऐसी मिली है जानकारी
‘कलंक’ की शूटिंग को पूरा करने के बाद संजय दत्त इन दिनों अपनी आने वाली अगली फिल्म ‘शमशेरा’ की शूटिंग में बिजी हैं. इसके अलावा वह फिल्म ‘प्रस्थानम’ में भी नजर आयेंगे.
बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी फिल्म ‘मर्दानी 2’ की शूटिंग को खत्म करके 2020 में करेंगी यह बड़ा काम
इतना ही नहीं, संजय दत्त को लेकर यह भी खबर है कि वह अब फिल्मों में अभिनय करने के साथ-साथ फिल्मों के निर्देशन से भी जुड़ सकते हैं. अपने निर्देशन कॅरियर को लेकर उन्होंने कहा है कि वे अपने पूर्वजों पर फिल्म बनाना चाहते हैं.
ऐसा बताया संजू बाबा ने
इस बारे में संजय दत्त ने बताया है कि वह एक ऐतिहासिक विषय पर फिल्म होगी. इसकी कहानी उनके पूर्वज मोह्यल के बारे में होगी, जो हुसैनी क्षत्रिय ब्राह्मण थे. उन्होंने पैगंबर के पोते के लिए करबला का युद्ध लड़ा था, फिल्म में अपने रोल को लेकर संजय ने कहा कि फिल्म में वह खुद राहिब सिंह दत्त का किरदार निभाना चाहेंगे, जो कि मोह्यल्स के लीडर थे.
जानिए अब मजदूरों, छोटे कामगारों को मिलेगी यूनिक आईडी, सरकार लाएगी नया नियम
जोर-शोर के साथ है फिल्म की चर्चा
इतना ही नहीं, इसके आगे उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म की कहानी पर अभी जोर-शोर के साथ काम चल रहा है. फिलहाल आपको बता दें कि संजय दत्त फिल्म ‘कलंक’ को लेकर काफ़ी एक्साइटेड हैं.
हालांकि फिल्म में वह काफ़ी गंभीर भूमिका में हैं. इसके साथ ही इस फिल्म को लेकर उनकी चर्चा इसलिए भी खूब हो रही हैं, क्योंकि फिल्म में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित लंबे समय के बाद एकसाथ काम करते हुए नजर आएंगे.