श्रीलंका में हुआ बड़ा बम धमाका , सुषमा स्वराज ने भारतियों के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर
नई दिल्ली : श्रीलंका में आज ईस्टर पर्व के दौरान राजधानी कोलंबो और श्रीलंका के कई इलाकों में जोर-दार बम धमाकों की घटना सामने आई हैं। वहीं अभी तक किसी भी संगठन ने इन धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली हैं।
बता दें की चर्चों में यह धमाके तब हुए जब लोग ईस्टर की प्रार्थना के लिए एकत्र हुए थे। खबरों के मुताबिक श्रीलंका में कुल 6 धमाके हुए, जिनमें से 3 चर्च में, जबकि अन्य 3 होटल में हुए हैं। लेकिन इन सिलसिलेवार धमाकों में 300 से ज्यादा लोगों के घायल और 99 लोगों की मौत की खबर हैं।
आपके चेहरे का निखार दोगुना हो कर देंगा ये खुशबूदार फूल, जानें इसके कुछ आसान तरीके
देखा जाये तो इस पूरे घटनाक्रम पर भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा कि वह कोलंबों में हुए बम धमाकों के बाद भारतीय उच्चायुक्त से लगातार संपर्क में हैं और इस परिस्थिति पर पूरी नजर बनाए हुए हैं।
वहीं सुषमा स्वराज ने श्रीलंका बम धमाकों के बाद भारतीय नागरिकों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. किसी भी तरह की जानकारी के लिए इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं- +94777902082 +94772234176
इन सिलसिलेवार धमाकों में 300 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। वहीं पुलिस प्रवक्ता रूवान गुनसेकेरा ने कहा कि ये विस्फोट रविवार सुबह (स्थानीय समयानुसार) सुबह 8.45 बजे हुआ।
दरअसल पुलिस को शांगरी-ला होटल तथा किंग्सबरी होटल में भी धमाके की खबर मिली है. पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और जांच जारी है. ये धमाके 6 जगहों पर हुए हैं जिनमें 99 लोगों की मौत जबकि 300 से ज्यादा लोगों के घायल होने की ख़बर हैं।
लेकिन वहीं कोच्चिकडे चर्च, काटुवापिटिया चर्च, शांगरी ला होटल, सिनेमन ग्रांड होटल और बैटलिकलोआ में एक चर्च समेत 6 जगहों पर धमाकों की घटना घटी हैं।