जम्मू-कश्मीर: सीआरपीएफ की गाड़ी पर आतंकी हमला, सब इंस्पेक्टर समेत दो सुरक्षाकर्मी शहीद
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में बढ़ते तनाव को रोकने में केंद्र और राज्य सरकार की सभी कोशिशें नाकाफी साबित हो रही है वहीं दूसरी ओर घाटी में सुरक्षा बलों पर आए दिन आतंकी हमले हो रहे है। ताज़ा मामला श्रीनगर के पंथा चौक इलाके का है जहां शनिवार शाम आतंकियों ने सीआरपीएफ की गाड़ी पर हमला किया।
श्रीनगर में आतंकी हमला
यह भी पढ़े :-श्रीनगर में जेकेएलएफ चीफ यासीन मलिक को गिरफ्तार किया गया
इस हमले में सीआरपीएफ के एक सब इंस्पेक्टर समेत दो सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए, जबकि दो जवान जख्मी हो गए। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी पास के डीपीएस स्कूल में घुस गए। इसके बाद सुरक्षा बलों ने स्कूल को चारों ओर से घेर लिया है। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
सीआरपीएफ के आईजी रविदीप साही ने बताया कि आतंकियों ने शाम करीब 5:50 बजे पंथ चौक बाईपास के पास सीआरपीएफ टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जिस पर सीआरपीएफ ने भी जवाबी फायरिंग की। उन्होंने बताया कि आतंकी पास के ही डीपीएस स्कूल में छिपे है। हमने इलाके की घेराबंदी कर दी है।