शिवपाल : योगी सरकार भवन निर्माण की कीमतों पर लगाम लगाए
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश में भवन निर्माण सामाग्री की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बालू, गिट्टी और मौरंग की आसमान छूती कीमतें चिंता का विषय है, जिस पर योगी सरकार को ध्यान देना चाहिए। शिवपाल ने कहा कि बीते चार महीनों से प्रदेश में बालू, मौरंग और गिट्टी की कीमतें बेतहाशा बढ़ रही हैं, जिससे लोगों के लिए मकान बनाना मुश्किल होता जा रहा है।
बंदूक की नोक पर पशु व्यापारी से लाखों की लूट
पूर्व लोक निर्माण मंत्री शिवपाल ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा, “प्रदेश सरकार तुरंत आवश्यक कदम उठाते हुए आम जनता के हित से जुड़ी इन चीजों की बढ़ती कीमतों को काबू में करे। बीते चार महीनों में निर्माण की गतिविधियां प्रभावित हुई हैं और मजदूरों को काम मिलना बंद हो रहा है।”
ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार
शिवपाल यादव ने कहा प्रदेश सरकार अधिकारियों को भवन निर्माण सामग्री की कीमतों को बेतहाशा बढ़ाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दे।