चोट की वजह से तीसरे टेस्ट से बाहर हुए शिखर धवन

शिखर धवन कोलकाता| भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे एवं अंतिम टेस्ट से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मीडिया प्रबंधक ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी।

शिखर धवन  तीसरे टेस्ट से बाहर

तीसरा टेस्ट मैच शनिवार से इंदौर में शुरू होगा। भारत इस श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुका है।

धवन को भारत की दूसरी पारी के तीसरे ओवर में बाएं हाथ के अंगूठे में ट्रेंट बाउल्ट की गेंद से चोट लग गई थी। डॉक्टर ने उनके अंगूठे में फ्रेक्चर बताया है और 15 दिन तक आराम करने की सलाह दी है।

कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 178 रनों से मात देते हुए टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। साथ ही भारत ने तीन मैचों इस सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

LIVE TV