
नई दिल्ली। टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मैच शुक्रवार, 30 जून को खेला जाना है। इस मैच के लिए मंगलवार को कप्तान विराट कोहली के साथ कई टीम मेंबर्स जिम में पसीना बहाते देखे गए। भारतीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जिम का वीडियो शेयर किया, जिसमें कई खिलाड़ी जिम में वर्जिश करते नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में विराट कोहली, युवराज सिंह, हार्दिक पांड्या नजर आ रहे हैं।
धवन ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा ‘मैच हो या ना हो, लेकिन ट्रेनिंग हमेशा ही मस्ती के साथ होती है।’
गौरतलब है की टीम इंडिया पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर है, जिसमे से दो मैच खेले जा चुके हैं। भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी है।
पहला मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था। वही दूसरे मैच में अजिंक्य रहाणे (103) के शतक, कप्तान विराट कोहली (87) और शिखर धवन (63) ने शानदार पारी के दम पर भारत में वेस्टइंडीज को 311 रन का लक्ष्य दिया था।
लेकिन वेस्टइंडीज 205 रन ही बना सकी और भारत ने 105 रन से मुकाबला जीत लिया था।