शाहरुख़ को बेटी सुहाना की है फिक्र, उसके होठों पर किसी का चुम्बन बर्दास्त नहीं, काटने को हैं तैयार
मुंबई : बॉलीवुड किंग शाहरुख़ खान अपनी फिल्मों में रोमांस का तड़का लगाने में कभी नहीं हिचकिचाते हैं. कई फिल्मों में शाहरुख़ ने अपने प्यार को पाने के लिए एक्ट्रेस के पिता से बगावत भी की है. लेकिन रील लाइफ से शाहरुख़ की रियल लाइफ कितनी अलग है, जिसे जानकार सभी हैरान रह जाएंगे.
यह भी पढ़ें ; जॉन ने बदली एक्शन की परिभाषा, मर्सिडीज उठाई और फिर…
‘कॉफी विद करण’ का नया प्रोमो रिलीज़ किया गया है.
प्रोमो के रिलीज़ के मौके पर शाहरुख़ ने अपनी बेटी से जुड़े सवाल का कुछ इस तरह जवाब दिया.
शो के होस्ट करण ने जब शाहरुख़ से पूछा कि अगर कोई सुहाना को किस करना चाहेगा तो आप क्या करेंगे.
यह भी पढ़ें ; ‘शैतान’ बनकर पराग इस टीवी शो से कर रहे वापसी
इस पर शाहरुख़ का जवाब था, ‘मैं उसके होंठ तोड़ दूंगा.’
‘कॉफी विद करण सीजन 5’ के पहले एपिसोड में शाहरुख़ और आलिया भट्ट नजर आएंगे.
शाहरुख़ खान की अपकमिंग फिल्म
इस शो के पहले एपिसोड का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया है, जो इन दिनों धमाल मचाए हुए है. शाहरुख़ और आलिया के फैन्स इस टीजर को देख कर खुद को यह शो देखने से रोक नहीं पाएंगे. ‘कॉफी विद करण’ 5 नवंबर से स्टार वर्ल्ड पर टेलीकास्ट होगा.
शाहरुख़ ने करण से कहा कि वह अपनी और उनकी किस करते हुए तस्वीर जरुर शेयर करें.
शाहरुख़ और आलिया फिल्म ‘डियर जिंदगी’ में पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे.