व्हाट्स ऐप का बड़ा कदम, एंड्रॉइड यूजर्स के साथ कारोबारियों की भी बल्‍ले बल्‍ले

व्हाट्स ऐपनई दिल्ली। व्हाट्स ऐप समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए अपडेटेड फीचर लाता रहता है। लेकिन इस बार व्हाट्स ऐप जो फीचर लाने जा रहा है, उससे कारोबारी अपने उपभोगताओं से सीधे ऐप के जरिए जुड़ सकेंगे। फिलहाल कंपनी ऐप के नए सिस्टम की टेस्टिंग में जुटी हुई है।

मौजूद समय ऐप अपने यूजर्स को बिना किसी चार्ज के मैसेजिंग समेत कॉलिंग जैसी कई सेवाएं मुहैया कराता है। इस समय दुनिया भर में व्हाट्स ऐप के करीब 1 बिलियन यूजर्स सक्रिय हैं।  

फेसबुक के हाथों बिकने के बाद व्हाट्स ऐप ने अभी तक कोई कारोबारी रणनीति डेवलप नहीं की थी। अब कंपनी उन कारोबारियों के जरिए रेवेन्यू जेनरेट करने की सोच रही है जो ऐप के जरिए ग्राहकों से सीधे जुड़कर अपना कारोबार बढ़ाने की सोच रहे हैं।

नए सिस्टम की टेस्टिंग में कंपनी काफी सावधानी बरत रही है। ताकि स्पैम मैसेजिस से बचा जा सके।

एंड्रॉइड यूजर्स के लिए विशेष लाभ-

व्हॉट्स ऐप के एंड्रॉइड यूजर्स को जल्द ही दो और नए फीचर मिलेंगे। लेटेस्ट अपडेट में व्हॉट्सऐप के एंड्रॉइड बीटा वर्जन में वॉयस और वीडियो कॉलिंग के लिए अलग-अलग बटन आ जाएगा। यह फीचर्स अभी तक सिर्फ आईफोन यूजर्स के लिए थे।

LIVE TV