
नई दिल्ली. टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने अपने एक नए ब्रांड ‘वीआई’ (VI)की लांचिंग कर दी है। कंपनी ने वोडाफोन का ‘V’और आइडिया का ‘I, दोनों को मिलाकर एक नया ब्रांड ‘VI’ इजात किया है। आपको बता दें, कंपनी ने 07 सितंबर 2020 को अपने ब्रांड की री-लॉन्चिंग की है। इसके माध्यम से कंपनी ने अपने लोगो को पूरी तरीके से एक नई पहचान देने का प्रयास किया है।

बता दें, वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड साल 2018 में अगस्त के महीने में वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्युलर के विलय से बनी है। खबरों के मताबिक, अधिकारियों ने इस नए ब्रांड को लांच करने की वजह बताते हुए कहा कि, इस नए ब्रांड को लाने का उद्देश्य कॉल्स की बेहतर गुणवत्ता और इससे जुड़ी सेवाओं की उत्कृष्टता सुनिश्चित करना है।