विंबलडन : पेस-मार्टिना का सफर समाप्त

विंबलडनलंदन: भारत के दिग्गज टेनिस स्टार लिएंडर पेस और उनकी स्विस सहयोगी मार्टिना हिंगिस यहां जारी साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन के मिश्रित युगल मुकाबलों से बाहर हो गए हैं।

विंबलडन में पेस और मार्टिना को गुरुवार को तीसरे दौर में फिनलैंड की हीदर वॉटसन और हेनरी कोंटीनेन के हाथों 3-6, 6-3, 6-2 से हार मिली।

इससे पहले, भारत के दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को भी महिला युगल वर्ग में अपनी जोड़ीदार मार्टिना के साथ हार मिली।

LIVE TV