रिटायरमेंट के सवाल पर कप्तान धोनी ने पत्रकार ली की ‘क्लास’
एजेन्सी/ मुंबई: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्ट इंडीज के खिलाफ हार के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी का दूसरा वर्ल्ड टी-20 खिताब जीतने का सपना टूट गया।
मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान धोनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान एक पत्रकार ने जब धोनी से रिटायरमेंट से जुड़ा सवाल पूछा, तो कैप्टन कूल का हसमुख अंदाज एक बार फिर देखने को मिला।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार सैमुअल फेरिस ने धोनी से पूछा कि क्या 34 साल की उम्र में वर्ल्ड टी-20 सेमीफाइनल में भारत के हारने के बाद वह आगे खेलना चाहते हैं।
धोनी ने पहले धोनी तो फेरिस ने सवाल दोहराने को कहा और उन्होंने ऐसा ही किया। फिर धोनी ने कहा, ‘यहां आइए, कुछ मजाक करते हैं।’
मीडिया ब्रीफिंग में ऐसा नजारा देखना दिलचस्प था, जब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान किसी पत्रकार को अपने पास बुलाएं। इस पर फेरिस पहले थोड़ा हिचकिचाए, लेकिन बाद में धोनी के कहने पर वह उनके पास जाकर बैठ गए।
जब ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार साथ आकर बैठे, तो धोनी ने पूछा, ‘क्या आप चाहते हैं मैं रिटायर हो जाऊं? जवाब में फेरिस ने कहा, ‘नहीं, मैं यह नहीं चाहता। मैं यह आपसे पूछना चाहता हूं।’
धोनी ने कहा, ‘मुझे लगा कि यह कोई भारतीय पत्रकार है, क्योंकि मैं आपसे तो पूछ नहीं सकता कि क्या आपका बेटा या भाई है जो विकेटकीपर है। क्या मुझे भागता देखकर आपको लगता है कि मैं अनफिट हूं? फेरिस ने कहा, नहीं, आप बहुत तेज भागते हैं’
फिर धोनी ने पूछा, ‘क्या आपको लगता है कि मैं 2019 वर्ल्ड कप में खेल सकता हू?’ इस पर फेरिस ने जवाब दिया, ‘हां आपको खेलना चाहिए।’ इसके बाद कैप्टन कूल ने कहा, ‘आपने मेरे सवाल का जवाब दे दिया।’