सोशल मीडिया बना विलेन, यूजर्स के पोस्ट और कमेंट बने आफत
नई दिल्ली। सोशल मीडिया भारत देश में तेजी से अपनी पकड़ बना रहा है। ऐसे में इसपर आया हुआ कोई भी कंमेट और पोस्ट व्यक्ति विशेष को प्रभावित करता है। लेकिन इसपर किसी का कोई काबू नहीं है। जिस अपराध के लिए समाज में कड़े कानून बने हुए हैं। उन्हीं के लिए सोशल मीडिया में खुली छूट है।
एक इंसान दूसरे धर्म के साथ मजाक करता है और दूसरों को भड़काने का काम करता है। ऐसे में अगर इसपर कोई लगाम नहीं लगती है तो अंजाम बुरा हो सकता है। ऐसा ही एक पोस्ट अभी फिर सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा है कि ‘अयोध्या में पैदा हुआ था कौशल्या का लल्ला, तो तुम बताओ कहां पैदा हुआ था तुम्हारा अल्लाह’।
अब यह पोस्ट देखकर कोई भी सख्श आसानी से भड़क जाएगा और उसे ग्लानि का भाव महसूस होगा। लेकिन इसके बावजूद ऐसे मामलों पर लगाम लगाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। ऐसे में वो दिन दूर नहीं है जब कहीं पर दंगे भड़क उठे और लोग पूछें कारण क्या था।
सबसे बड़ी बात यह है कि ऐसे मामलों में कई बार दंगे हो भी चुके हैं। जिनकी वजह सोशल मीडिया रही है। इसलिए अब समय आ गया है कि ऐसे पोस्ट और कमेंट्स को लिखने पर पूरी तरह बैन लगे।