फिर शुरू हुई जिहाद की जंग, राजनाथ की कश्मीर में एंट्री होते ही सचिवालय में लगाई आग
श्रीनगर। कश्मीर घाटी में पिछले करीब दो महीनों से जारी तनाव व अशांति को दूर कर शांति स्थापित करने के प्रयासों के तहत केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में 28 सदस्यीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल रविवार को कश्मीर पहुंचा। कश्मीर में राजनाथ की एंट्री होते ही शोपियां में प्रदर्शनकारियों ने मिनी सचिवालय में आग लगा दी। यहां प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प जारी है। इस झड़प में करीब 20 लोग घायल भी हुए हैं।
राजनाथ सिंह पहुंचे घाटी
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के घाटी में पहुंचने के विरोध में अलगाववादियों ने एयरपोर्ट रोड तक मार्च निकालने का फैसला किया है। इससे पहले शनिवार को सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की बैठक में सरकार की तरफ से गृह मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा अरुण जेटली, अनंत कुमार, रामविलास पासवान शामिल हुए थे।
सीपीआई-एम के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि अगर सरकार सभी स्टेक होल्डर से बातचीत करेगी तो सरकार को हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेताओं को भी बातचीत के लिए निमंत्रण भेजे जाना चाहिए। सीताराम येचुरी ने ये भी कहा कि पैलेट गन को हटाकर मिर्ची बम लाए जाने जैसी विश्वास पैदा करने वाली घोषणाएं जम्मू कश्मीर में की जानी चाहिए।