यहां पर पुरुष कर्मचारी महिलाओं के कपड़े उतरवाकर करते हैं काम

महिलाओंमॉस्को। रूस के मॉस्को शहर से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने सबको हैरान कर दिया है। रूस में पन्ना (ऐमरल्ड) खान में काम करने वाली महिलाओं ने शिकायत की है कि काम कर के लौटने से पहले उनके कपड़े उतरवाकर तलाशी ली जाती है। इसमें चौकाने वाली बात यह है कि इस बारे में प्रशासन को भी नहीं पता था।

यह भी पढ़ें: मोदी का असर या बेरोजगारी, एक नौकरी के लिए MBA और B.Tech वाले लगा रहे बारी

महिला वर्कर्स का कहना है कि तलाशी इसलिए ली जाती है कि कहीं कोई कर्मी बेशकीमती जवाहरात चुरा के न ले जाए लेकिन तलाशी के नाम पर महिलाओं के साथ भद्दा व्यवहार किया जा रहा है। तलाशी लेने वाली भी महिलाएं नहीं बल्कि पुरुष हैं।

यह भी पढ़ें: अब ईमानदारी पर मिलेगा इन्सेंटिव, मोदी की नई स्कीम से बनेंगे करोड़पति, आज से लागू

तलाशी ले रहे मर्द महिलाओं को गलत तरीके से छूते हैं और भद्दे कमेंट भी करते हैं। इतना ही नहीं महिला कर्मियों को यह भी धमकी दी जाती है कि अगर उन्होंने इस बारे में शिकायत की तो उन्हें गायनेकॉलिजिकल ऐग्जामिनेशन चेयर तक पर बैठना होगा।

यह भी पढ़ें: नोटबंदी के बाद पीएम मोदी का एक और अटैक, देश में फर्जीवाड़ा होगा बंद

LIVE TV