
राजकोट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फैन फालोविंग की बात की जाए तो संख्या करोड़ों में है। देश में ही नहीं बल्कि विदेश में रहने वाले भारतीय और विदेशी भी उन्हें पसंद करते हैं। लेकिन हाल ही एक नाम ऐसा सामने आया जो पीएम मोदी की सबसे बड़ी फैन मानी जा रही हैं। ये फैन हैं राजकोट में रहने वाली 25 साल की खुशबू देवड़ा। इन्होने न केवल अपने हाथों की कुशल कारीगरी की बदौलत पीएम मोदी का दिल जीत लिया बल्कि लिमका बुक ऑफ रेकॉर्ड्स में भी अपना नाम दर्ज करा लिया।
दरअसल पीएम मोदी की फैन खुशबू देवड़ा ने अपने आर्टवर्क का एक शानदार नमूना पीएम मोदी को गिफ्ट किया।
गिफ्ट था हैंडक्राफ्ट से बनी हुई पीएम मोदी की तस्वीर। ये तस्वीर 350 किलोग्राम की है। इसे धागे और मनके से तैयार किया गया है।
गुरुवार को गुजरात के सीएम विजय रूपानी के साथ खुशबू ने यह आर्ट पीएम मोदी को सौंपी। इस आर्टवर्क की खास बात यह है कि इसे केवल मनका और धागे से बनाया गया है।
खुशबू को इस आर्टवर्क के लिए लिमका बुक ऑफ रेकॉर्ड्स से भी सर्टिफिकेट मिला है। खुशबू ने कहा कि पीएम मोदी को अपने हाथ से बना कर उनकी तस्वीर गिफ्ट करना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है और मैं खुद को इसके लिए भाग्यशाली मानती हूं।
खुशबू ने बताया कि गुजरात के सीएम ने मेरे आर्टवर्क को देखकर पीएमओ को प्रपोजल भेजा था जिसे स्वीकार कर लिया गया।
इस आर्ट को बनाने में 10 किलोमीटर लंबा धागा और 5 लाख से अधिक मनका लगे हैं। इसको बनाने मे 850 घंटे से ज्यादा का समय लगा। यह आर्टवर्क 7 फीट लंबा और 7 फीट चौड़ा है। इसका वजन करीब 350 किलो है। इस आर्टवर्क को तैयार करने में 950 सुइयों का इस्तेमाल किया गया।