
REPORT- LOKESH
मेरठ – “मैं अपराधी हूं, मैं पुलिस के डर से थाने में सरेंडर करने आया हूं ।भविष्य में कोई भी अपराध नहीं करूंगा, मुझे जेल भेज दो।” यह लिखा है उस तख्ती पर जो एक अपराधी थाने लेकर पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया।
क्योंकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लगातार पुलिस बदमाशों पर काल बन कर टूट रही है। कहीं बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो रहे हैं तो कहीं मुठभेड़ के बाद ढेर हो रहे हैं। इसी के डर से अब कुछ बदमाश अपनी जमानत तुड़वाकर जेल जा रहे हैं।
तो कुछ थाने में आत्मसमर्पण कर रहे हैं। क्योंकि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश सरकार की कमान संभालते ही बदमाशों को संदेश दिया था कि बदमाशों या तो अपराध छोड़ो या फिर दुनिया छोड़ो। उसके बाद से मेरठ एडीजी जोन प्रशांत कुमार ने जॉन के सभी अधिकारियों को अपने अपने तरीके से अपराध कम करने के निर्देश दिए जिसका असर भी अब दिखने लगा है।
ताजा मामला खुर्जा का नगर कोतवाली का है जहां एक अपराधी हाथ में तख्ती लेकर थाने पहुंच गया। उसकी तख्ती को देखकर थाने में मौजूद पुलिस कर्मी सकते में आ गए। क्योंकि उस तख्ती पर कुछ ऐसा ही लिखा था जिसे हर कोई देख कर चौक जाता।
तख्ती पर लिखा था “मैं एक अपराधी हूं, मैं अब अपराध नहीं करूंगा। मैं थाने में सरेंडर करने आया हूं, मुझे जेल भेज दो।” इतना ही नहीं निजाम नाम के इस अभियुक्त ने अपने पास से एक तमंचा और दो कारतूस भी पुलिस के समक्ष रखें ।
बसपा नेता व नगर पालिका चेयरमैन पर मारपीट का आरोप
अभियुक्त खुद कह रहा है कि अपराध नहीं करेगा उसके दो साथी पहले ही एनकाउंटर में घायल हो चुके हैं। इसलिए पुलिस एनकाउंटर के डर से निजाम ने खुद थाने में आत्मसमर्पण कर दिया।