बिहार में 6 कीमती मूर्तियों के साथ तस्कर गिरफ्तार

मूर्ति तस्करीमुंगेर। बिहार के मुंगेर जिला पुलिस ने शनिवार को एक मूर्ति तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से चोरी की गई भगवान बुद्घ, भगवान महावीर, भगवान शिव, माता पार्वती सहित छह बेशकीमती और प्राचीन मूर्तियां बरामद की गई हैं। बरामद मूर्तियों की कीमत तीन करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई है। मुंगेर के पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने यहां शनिवार को बताया कि पुलिस को एक मूर्ति तस्कर गिरोह के मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गौरा पहाड़ क्षेत्र में मूर्तियों के बेचने की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर सहायक पुलिस अधीक्षक (अभियान) राणा नवीन के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया।

मूर्ति तस्करी

पुलिस टीम ने गौरा पहाड़ क्षेत्र में छापेमारी कर मूर्ति तस्कर घंटु महतो को गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से छह मूर्तियां बरामद की गई। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर ने स्वीकार किया है कि बरामद की गई शिव-पार्वती की मूर्तियां लखीसराय जिले के उरेन गांव स्थित चंडी मंदिर से चोरी की गई थी जबकि अन्य मूर्तियां भी आसपास के मंदिरों से चोरी की गई हैं।

भारती ने बताया कि इस छापेमारी में दो तस्कर भागने में सफल रहे। सभी मूर्तियां काले महंगी पत्थर की बनी हुई हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है तथा अन्य तस्कर गिरोह के लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

LIVE TV