
वेदों और पुराणों में माँ की महिमा के गुणगान की कई स्टोरी मिल जाएंगी. लोग अक्सर माँ को भगवान का दर्जा देते हैं. बच्चे भले ही माँ के साथ गलत करें लेकिन माँ हमेशा उनकी गलतियों को माफ़ कर देती हैं. ऐसी ही एक माँ है, जिसने ममता की मिसाल कायम की है. मुस्लिम माँ ने एक बच्चे को जन्म दिया है. इस मुस्लिम परिवार में हनुमान जी का जन्म हुआ है.
कई बार ऐसे बच्चे जन्म लेते हैं जो देखने में अजीब होते हैं. कभी-कभी उनकी माँ भी उन्हें देख कर डर जाती हैं. और उसे अपनाने से भी इंकार कर देती हैं. ऐसा ही कुछ 35 वर्षीय खालिदा बेगम के साथ हुआ. खालिदा ने बीते सोमवार को इस बच्चे को जन्म दिया था. ये बच्चा कटिहार के कदमगांछी में हुआ था. पूरे गांव में बच्चे के हनुमान जी का अवतार होने की अफ़वाह फैल रही है. बच्चे का जन्म समय से बहुत पहले हो गया.
इस बच्चे की शक्ल सामान्य बच्चों के जैसी नहीं थी. इसका सिर बहुत छोटा था, आंखें बाहर की ओर निकली हुई थीं. इस बच्चे की माँ ने शुरू में तो बच्चे को हाथ लगाने से मना कर दिया था. बच्चे को देख कर गांववालों ने चारों तरफ भीड़ लगा दी और बच्चे को भगवान का अवतार कहने लगे.
खालिदा के मुताबिक, बच्चे के शरीर के सारे अंग अभी तक पूर्ण रूप से विकसित नहीं हुए हैं. उसे विश्वास नहीं हो रहा था कि उसने ऐसे बच्चे को जन्म दिया है. कुछ देर बाद खालिदा को अपने नवजात बच्चे पर प्यार आ गया और वह ममता लुटाने लगी.
खालिदा के बाकी बच्चों की डिलीवरी बिलकुल सही तरीके से हुई और वह सभी स्वस्थ हैं. बच्चे के पिता मोहम्मद इम्तियाज़ का कहना है कि भगवान ने इसे प्रदर्शनी के लिए भेजा है.