सरेआम इस महिला खिलाड़ी के उतरवाए गए सारे कपड़े

मुंबई। आज के समय में किसी के साथ कुछ भी और कभी हो जाता है। अक्‍सर आपके अगले पल कुछ ऐसा हो जाता है जो आपके पैरों तले जमीन खिसका सकता है। इस बार कुछ ऐसी ही परिस्‍थति का सामना महिला खिलाड़ी पेज वैनजेंट को करना पड़ा। पेज वैनजेंट के होश तब उड़ गए जब सरेआम फैंस के सामने उनके सारे कपड़े उतारवाए गए। अब उनकी ये तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर बुरी तरह वायरल हो रही हैं।

WWE में यूएफसी फाइटर पेज वैनजेंट की मिशेल वॉटरसने से फाइट होने वाली थी। दर्शक इस फाइट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। किसी को भी उस वक्‍त ये उम्‍मीद नहीं । अब उनकी ये तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर बुरी तरह वायरल हो रही हैं।थी कि आने वाले समय में पेज वैनजेंट के साथ कुछ ऐसा होने वाला है जो सबको हैरान कर के रख देगा।

फाइट से पहले सरेआम सारे फैंस के सामने फाइटर पेज वैनजेंट को अपने सारे कपड़े उतारने पड़े। उन्‍हें अपने सारे कपड़े उतारकर वजन नापने के लिए कहा गया। परफेक्‍ट बॉडी वेट के लिए उनसे ऐसा करने के लिए कहा गया।

हालांकि ये सब होने के कुछ देर बाद वह काफी कॉन्‍फिडेंट दिखीं उन्‍होंने इन सब बातों को अपने उपर हावी नहीं होने दिया। इस पूरी प्रक्रिया में उनका वजन 116 पाउंट (53kg) निकला।

बता दें, ये यूएफसी के नियमों के मुताबिक सभी खिलाडि़यों के परफेक्‍ट बॉडी वेट के लिए ऐसा करना अनिवार्य होंता है।

 

महिला खिलाड़ी

 

LIVE TV