नोटबंदी पर ममता की नाराजगी की असली वजह आई सामने, पीएम मोदी ने पकड़ा 17 हजार करोड़ का घोटाला
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है। नोटबंदी के बाद से ममता केंद्र सरकार को घरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहीं हैं। इस बार उनकी नाराजगी की वजह बने हैं उनके ही पार्टी के सांसद। दरअसल, 17 हजार करोड़ रुपये के रोज वैली पॉन्जी घोटाले के मामले में अपने सांसद सुदीप बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी पर ममता बेहद नाराज हैं।
ममता ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ दस राज्यों में विरोध-प्रदर्शन की योजना बनाई है। शुरुआत दिल्ली और कोलकाता में बुधवार से होगी। तृणमूल नेता संसद भवन परिसर में विरोध जाहिर करेंगे।
गिरफ्तारी से नाराज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने मोदी पर सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग का इस्तेमाल उन लोगों के खिलाफ करने का आरोप लगाया जिन्होंने नोटबंदी के खिलाफ आवाज उठाई है। बनर्जी ने मोदी को चुनौती दी कि वह उन्हें और तृणमूल कांग्रेस के सभी सांसदों को गिरफ्तार करवाकर दिखाएं। ममता ने यह भी कहा कि नोटबंदी के खिलाफ उनका विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा।
रोज वैली चिटफंड घोटाले में सीबीआई द्वारा सुदीप की गिरफ्तारी के तत्काल बाद संवाददाताओं से बातचीत में ममता ने कहा, ‘मैं यह सोच भी नहीं सकती कि सुदीप बंदोपाध्याय जो लोकसभा में हमारी पार्टी के नेता हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। मेरे पास यह भी सूचना है कि मोदी तृणमूल कांग्रेस के कई अन्य नेताओं अभिषेक बनर्जी, शोभन चटर्जी (शहर के मेयर) और फरहाद हाकिम (मंत्री) की गिरफ्तारी चाहते हैं। वे मेरे परिवार के सदस्यों के पीछे भी हैं।’