
मुंबई। ‘मनमर्जियां’ कलाकार सौरभ सचदेवा आने वाली फिल्म ‘ग्वालियर’ में एक प्रतिवादी की भूमिका को चरित्रार्थ करते नजर आएंगे, इसमें संजय मिश्रा और नीना गुप्ता जैसे कलाकार भी हैं।
सौरभ ने एक बयान में कहा है, “मैं एक प्रतिवादी (एंटागोनिस्ट) की भूमिका अदा कर रहा हूं। मैं इसके बारे में ज्यादा खुलासा नहीं कर सकता, लेकिन यह एक सशक्त किरदार है। फिल्म एक जोड़े के बारे में है, जो अपनी बढ़ती उम्र की परेशानियों से संघर्ष कर रहे हैं। उन्हें आर्थिक संकट का भी सामना करना पड़ता है।”
सौरभ ने आगे कहा, “फिल्म उनके प्यार की कहानी है। किस तरह से दोनों एक-दूसरे का सहारा बनकर रहते हैं। इस तरह की मुश्किल घड़ी में उनके रिश्ते से दर्शक खुद को जोड़ सकेंगे।”
राजीव बर्नवाल और जसपाल सिंह संधू ने मिलकर इसे लिखा और निर्देशित किया है।
कुछ लालची नेताओं के चलते लोग तृणमूल का साथ न छोड़ें: ममता बनर्जी
सौरभ ने कहा, “जिस तरह से दोनों ने फिल्म का निर्देशन किया, वह मुझे काफी पसंद आया। संजय और नीना अभिनेता के रूप में काफी पेशेवर हैं। उनके साथ काम करना अच्छा रहा।”