#MannKiBaat : टेक्नोलॉजी है भविष्‍य की इमारत और इनोवेशन नींव

मन की बात दिल्ली। ‘मन की बात’ में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश से टेक्नोलॉजी के साथ कदमताल करने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘आने वाला समय टेक्नोलॉजी का है। टेक्नोलॉजी बदलती रहती है। रिसर्च और इनोवेशन नहीं होंगे तो ठहरे पानी की तरह टेक्नोलॉजी बोझ बन जाएगी।’

उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी में विज्ञान के प्रति आकर्षण बढ़ाने के लिए सरकार ने रिसर्च और इनोवेशन के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा, ‘अगली पीढ़ी के इनोवेटर्स तैयार करने हैंं, तो युवाओं को विज्ञान से जोड़ना होगा। सरकार ने अटल टिकंरिंग लैब योजना शुरू की है। स्कूलों में इस याेजना के तहत बनने वाली प्रयोगशाला के 10 लाख रुपए दिए जाएंगे। रखरखाव के लिए 10 लाख रुपए दिए जाएंगे।’

पीएम ने कहा, ‘आपको समस्या नज़र आती है तो समाधान के लिए टेक्नोलॉजी के रास्ते खोजिए। रिसर्च कीजिए, इनाेवेशन कीजिये और उसे ले आइए। भारत सरकार हमारी समस्याओं के समाधान के लिये खोजी गयी टेक्नोलॉजी को विशेष पुरस्कार देकर के बढ़ावा देना चाहती है।’ उन्होंने कहा कि अगर हम ऐसा करें तो यह पूर्व राष्‍ट्रपति और महान वैज्ञानिक अब्दुल कलाम जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

मन की बात में पीएम

आज दिल्ली में भारत सरकार ने ‘रन फॉर रियो’, ‘खेलो और जिओ’, ‘खेलो और खिलो’- एक बड़ा अच्छा आयोजन किया

हम सभी देशवासी रियो ओलंपिक के लिए गए हुए हमारे सभी खिलाड़ियों को शुभकामनायें दें

कुछ समय पहले हम लोग अकाल की चिंता कर रहे थे और इन दिनों वर्षा का आनंद भी आ रहा है, तो बाढ़ की ख़बरें भी आ रही

राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिलकर बाढ़-पीड़ितों की सहायता के लिये कंधे से कंधा मिला कर के भरपूर प्रयास कर रही हैं

आज पूरा विश्व – क्लाइमेट चेंज, ग्लोबल पर्यावरण – इसकी बड़ी चिंता करता है

गीता में भगवान कृष्ण कहते हैं – ‘अश्वत्थ: सर्ववृक्षाणां’ अर्थात् सभी वृक्षों में मैं पीपल हूँ

महाभारत के अनुशासन पर्व में कहा गया है – ‘जो वृक्ष लगाता है, उसके लिए ये वृक्ष संतान रूप होता है, इसमें संशय नहीं है

इसलिये अपने कल्याण की इच्छा रखने वाले माता-पिता अच्छे वृक्ष लगाएँ और उनका संतानों के समान पालन करें

मैं किसान भाइयों को कहता हूँ क्यों न हम खेतों के किनारे बाड़ की जगह टिम्बर की खेती करें जो आय का नया साधन बन सकता है

भारत सरकार ने CAMPA कानून पारित किया,जिसमे वृक्षारोपण के लिए 40 हजार करोड़ रुपए राज्यो को मिलेंगे

अलीगढ़ के कुछ छात्रों ने वहाँ के रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण किया| इसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूँ

मैं पहला प्रधानमंत्री जो आजाद भारत में पैदा हुआ

क्या इस रक्षाबंधन पर भाई अपनी बहन को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना देगा?

सरकार गर्भवती महिलाओं की सेहत के लिए फिक्रमंद , सुरक्षित मातृत्व अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत स्वास्थ्‍य केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं को हर महीने मुफ्त जांच की सुविधा दी जाएगी।

LIVE TV