मऊ में विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जानी है
मऊ :माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के आदेशानुसार जनपद न्यायालय,मऊ में विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जानी है। अतः ऐसी स्थिति में जो व्यकित दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 13 में उल्लिखित विशेष न्यायिक मजिट्रेट के नियुक्ति की शर्त पूरी करते हों और जिन्होंने राज्य सरकार के अधीन कोई पद ग्रहण किया हो तथा जिनके पास विधि की डिग्री हो अथवा जो लीगल अफेयर्स से सम्बन्धित मामलों में विशेष अनुभव रखते हो, वे व्यक्ति माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद की बेब साईट से निर्धारित प्रारूप पर फार्म भर कर अपने पांच वर्ष की वार्षिक प्रविष्टि साथ में संलग्न कर यथाशीघ्र माननीय जनपद न्यायाधीश,मऊ को प्रेषित करें, जिससे कि विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति के लिए माननीय उच्च न्यायालय से संस्तुति की जा सके।
उक्त आशय की जानकारी राजीव गोयल प्रभारी अधिकारी प्रशासन/अपर जिला एवम् सत्र न्यायाधीश द्वारा दी गयी।