
पटना| राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा ‘रिलायंस जियो’ की सेवाओं में सस्ते दर पर डाटा उपलब्ध कराए जाने पर तंज कसते हुए सवालिया लहजे में कहा कि गरीब डाटा खाएगा या आटा? डाटा सस्ता, आटा मंहगा है।
लालू प्रसाद का jio पर तंज़
लालू ने बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार पर भी निशाना साधते हुए ट्वीट किया, “गरीब डाटा खाएगा या आटा? डाटा सस्ता, आटा मंहगा।”
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू ने ‘वॉयस कॉल’ के दौरान कॉल ड्रॉप की समस्या पर भी ट्वीट किया, “यही उनकी देश बदलने की परिभाषा है। लगे हाथ यह भी बता दो, कॉल ड्रॉप की समस्या कौन सुलझाएगा?”
उल्लेखनीय है कि पहले सोशल मीडिया से दूर रहने वाले लालू प्रसाद बिहार विधानसभा चुनाव के समय से ही विपक्षियों पर निशाना साधने के लिए फेसबुक और ट्विटर का जमकर उपयोग कर रहे हैं।