
Royal Enfield अपनी दमदार बाइक्स के लिए जानी जाती हैं। वहीं कंपनी 350 cc और साथ ही इसका इंजन से लेकर 650cc तक की बाइक्स बेचती है।लेकिन अब एक खबर आ रही है कि Royal Enfield अब 250cc बाइक सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है और ला रही है एक दम नई 250cc इंजन वाली बाइक।
बतादें की इन दिनों ऑटो बाजार मंदी के दौर से गुजर रहा है। बावजूद इसके कंपनियां अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए नए-नए ऑफर्स और डिस्काउंट का सहारा तो ले ही रही हैं साथ ही नए मॉडल भी लॉन्च करने में लगी हैं। वहीं Royal Enfield की बिक्री और मार्केट शेयर अब कम हो रहा है।
खुशखबरी! इस पदों पर12वीं पास के लिए निकली बम्पर भर्तियां , ऐसे करें आवेदन…
ऐसे में इससे बचने के लिए और बिक्री को बढ़ाने के लिए कंपनी किफायती कीमत में 250cc का एक नया वेरियंट लाने की योजना बना रही है। पिछले महीने (जुलाई) में कंपनी ने 54,185 की बिक्री की जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 69,063 की बिक्री की थी। जिससे इस बार कंपनी को बिक्री में 22 फीसदी का घाटा हुआ।
दरअसल देश में नए सेफ्टी और इंजन मानकों के अनुसार कंपनी की बाइक्स की प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ रही है। जिससे कंपनी बाइक्स की कीमतों में इजाफा करने को मजबूर हो रही है। दरअसल कंपनी की बिक्री और मार्केट शेयर अब कम हो रहा है। ऐसे में इससे बचने के लिए और बिक्री को बढ़ाने के लिए कंपनी किफायती कीमत में 250cc का एक नया वेरियंट लाने की योजना बना रही है। इतना ही नहीं कंपनी देश में 350 छोटे आउटलेट भी खोलेगी।