
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,96,427 नए मामले सामने आए हैं। इन आंकड़ों के बाद देश में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,69,48,874 हो गई है। वहीं देश में 24 घंटे में 3,511 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,07,231 हो गई है। वहीं 3,26,850 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,40,54,861 है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 25,86,782 है।

इसी के साथ ही देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 24,30,236 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 19,85,38,999 हुआ। वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 20,58,112 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 33,25,94,176 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
उधर जम्मू में रैपिड टेस्टिंग शुरू तक दी गई है। जम्मू के डॉ.पंकज डोगरा के कहना है कि रैपिड टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। इसमें जिनमें लक्षण होता है उनका हम टेस्ट करते हैं और पॉजिटिव आने के बाद उन्हें आइसोलेट करते हैं, हम उन्हें पूरी दवाइयां देते हैं। हमने कुल 3,000 टेस्ट किए हैं, सक्रिय मामले 97 हैं और 100 से ज़्यादा लोग डिस्चार्ज हो गए हैं।