जो भी भारत की सरजमीं पर बुरी नजर गड़ाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा

देहरादून। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने शनिवार को पाकिस्तान पर करारा हमला करते हुए कहा कि अगर भारत की सुरक्षा को चुनौती मिलती है या खतरे में पड़ती है, तो भारत और सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दे सकता है। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में बुधवार रात भारतीय सेना द्वारा आतंकवादियों के लॉन्च पैड पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पहली बार अपने बयान में पर्रिकर ने कहा, “जो कोई भी भारत की सरजमीं पर बुरी नजर गड़ाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।”

भारत

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की प्रतिमा के अनावरण को लेकर हुए एक कार्यक्रम में पर्रिकर ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान सुन्न पड़ गया है और यह कोमा जैसी स्थिति है। उन्होंने कहा, “यह ठीक वैसी ही हालत है, जब किसी मरीज को ऑपरेशन के पहले बेहोश किया जाता है।”

केंद्रीय मंत्री ने पाकिस्तान को चेताते हुए कहा कि अगर वह भारत को किसी तरह का नुकसान पहुंचाता है, तो उसे करारा जवाब मिलेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि सीमा पर तनाव व व्यस्त दिनचर्या के बावजूद वह वीर चंद्र सिंह को गढ़वाली को श्रद्धांजलि देने पहुंचे, क्योंकि उनके जैसा ही बहादुर व्यक्ति देश को गर्व की अनुभूति कराता है।

LIVE TV