
भारत और अमेरिका के बीच 2+2 बातचीत मंगलवार को शुरु हुई। इस दौरान हैदराबाद हाउस में एक ओर अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो और रक्षामंत्री मार्क एस्पर बैठे थे तो दूसरी ओर उनके समकक्ष एस जयशंकर और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बैठे हुए थे। इसी बीच दोनों देशों के बीच बेसिक एक्सचेंज ऐंड कोऑपरेशन एग्रीमेंट फॉर जियोस्पेशियल कोऑपरेशन(BECA) हो गया।

दोनों देशों के बीच हुई बातचीत के दौरान इस BECA को अंतिम रूप दिया गया। वहीं इस बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, हम खुश हैं कि अब हमने BECA पूरा कर लिया है। इससे सूचना के आदान-प्रदान के नए स्त्रोत खुलेंगे। इसी के साथ उन्होंने कहा कि हम अन्य मसलों पर चर्चा के लिए भी बेकरार हैं।

जानिए क्या है BECA
BECA अर्थात बेसिक एक्सचेंज ऐंड कोऑपरेशन एग्रीमेंट फॉर जियोस्पेशियल कोऑपरेशन। यह एक बेहद खास समझौता है। अमेरिका यह अपने करीबी देशों के साथ करता है। BECA काफी अहम हो जाता है क्योकि इससे बेहद संवेदनशील औऱ क्लासिफाइड जानकारी साझा करने के रास्ते खुलते हैं।