
रिपोर्ट-जावेद चौधरी/गाजियाबाद
गाजियाबाद की लोनी पुलिस ने एक ऐसे शातिर को गिरफ्तार किया है जोकि इलाके के विधायक का फर्जी लेटर हेड बनाकर लोगो के काम करवाता था और उसकी ऐवेज में उनसे पैसे वसूल करता था। पुलिस ने छापेमारी कर राहुल नामक युवक को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से फर्जी लेटर हेड,कम्प्यूटर प्रिंटर आदि भी बरामद किये हैं।
पुलिस गिरफ्त में खड़ा ये है राहुल,जोकि लोनी के अशोक विहार इलाके में रहता है और वही एक साइबर कैफे चलाता है,लेकिन साईबर कैफे की आड़ में करता था फर्जीवाड़ा।
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के नकली लेटर हेड छापकर उनके जरिये लोगो के काम मसलन आधार कार्ड, पेन कार्ड,वोटर आई डी कार्ड आदि बनाता था और इसकी एवज में उन लोगो से मोटी रकम भी वसूल करता था।
हिरण शिकार मामले में सलमान खान जोधपुर कोर्ट में नहीं हुए पेश , इस दिन होगी सुनवाई…
इस पुरे मामले की जानकारी पुलिस को टैब हुई जब एक आधार कार्ड सेंटर ने इसकी जानकारी पुलिस को मुहैया करवाई।इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर राहुल को गिरफ्तार किया और मौके से फर्जी लेटर हेड,कम्प्यूटर प्रिंटर आदि भी बरामद किये।
पूछताछ में आरोपी राहुल ने बताया कि उसके पास एक महिला विधायक का लेटर लेकर आई थींऔर तभी सने वो लेटर स्कैन कर लिया और ये गोरखधंधा शुरू कर दिया। हालांकि अब आरोपी राहुल पुलिस गिरफ्त में हैं मगर अभी भी पुलिस जानकारी जुटाने में लगी है कि आरोपी ने कही और तो विधायक के फर्जी लेटर का प्रयोग तो नहीं किया है।