बड़ी खबर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिली बम से उड़ाने की धमकी, FIR दर्ज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सीयूजी नंबर पर बम से हमला करने की धमकी भरी कॉल आने के बाद रविवार देर रात महानगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई।

एफआईआर हेड कांस्टेबल उधम सिंह की शिकायत पर दर्ज की गई थी। जानकारी के मुताबिक़ यह कॉल 3 मार्च को की गई थी, कॉल करने वाले ने हेड कांस्टेबल से कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ा दिया जाएगा। जैसे ही सिपाही ने पूछा कि वह कहां से बोल रहा है तो फोन करने वाले ने तुरंत फोन काट दिया। थाना प्रभारी, महानगर, अखिलेश मिश्रा ने कहा कि फोन नंबर के मालिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 (आपराधिक धमकी) के आरोप के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

LIVE TV