बिहार में गर्मी ने मचाया हाहाकार, इन जिलों में लगी धारा 144 !

पूरा उत्तर भारत प्रचंड गर्मी झेल रहा है. हालांकि राजधानी दिल्ली और एनसीआर में सोमवार रात बारिश के बाद गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. लेकिन गर्मी के कारण बिहार में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.

गर्मी और लू से अब तक 78 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अकेले औरंगाबाद में 47 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में गर्मी और लू को देखते हुए कई जिलों में धारा 144 लगा दी गई है, जबकि गर्मी के कारण 22 जून तक सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

बिहार में गर्मी का सबसे ज्यादा प्रकोप औरंगाबाद, गया और नवादा जैसे जिलों में है. आजकल पटना और गया का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है.

 

गया में लगी धारा 144

बिहार के गया में भीषण गर्मी पड़ रही है. गया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने लू को देखते हुए मौसम सामान्य होने तक धारा 144 लागू कर दी है.

इस दौरान कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम, राजनैतिक कार्यक्रम, धरना-प्रदर्शन और लोगों के एक साथ जमा होने पर रोक रहेगी. साथ ही मनरेगा के काम, निर्माण कार्य और खुले में सांस्कृतिक कामों पर सुबह 11 से शाम 4 बजे तक रोक लगी रहेगी.

 

मोदी की करप्शन के खिलाफ सरकारी विभागों में सफाई जारी, 15 अफसरों को लटकाया !

 

नालंदा में भी धारा 144 लागू

बिहार में लू के प्रकोप को देखते हुए नालंदा जिले के डीएम ने भी धारा 144 लगा दी है. जिलाधिकारी के आदेश के मुताबिक खुले स्थानों पर सभी निर्माण कार्य बंद रहेंगे. यानी दोपहर 11 बजे से शाम 4 बजे तक किसी तरह का कंस्ट्रक्शन का काम और सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा. मनरेगा के सभी कामों को प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसके अलावा सभी प्राइवेट कोचिंग संस्थान भी 22 जून तक बंद रहेंगे.

 

चमकी बुखार से 108 बच्चों की मौत

बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार के कारण 100 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है. पिछले कई दिनों से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है.

70 से अधिक बच्चों की मौत के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन मुजफ्फरपुर के एचकेएमसीएच अस्पताल पहुंचे.

उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी पहुंचे. लेकिन मंगल पांडे पर बैठक के दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे एक दिवसीय क्रिकेट मैच का स्कोर पूछने का आरोप लगा और हंगामा हो गया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर भी लोगों में नाराजगी दिखी. बच्चों की मौत का आंकड़ा 100 के पार पहुंचने के बाद वे अस्पताल का मुआयना करने पहुंचे. इस दौरान जनता ने नीतीश कुमार के विरोध में नारे भी लगाए.

 

LIVE TV